![]() |
०६ अक्टूबर २०१८ नरक चतुर्दर्शी |
क्या है नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली मुहूर्त -
अभ्यंग स्नान एवं दीप दान मुहूर्त
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ 5 नवम्बर 2018 को 23:46 बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त 6 नवम्बर 2019 को 22:27 बजे
स्नान मुहूर्त सुबह 4:55 से 6:36 तक (अवधि १ घण्टा ४२ मिनट)
दीप दान के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त 18:02 से 19:11 बजे तक रहेगा।
यम दीपदान के लिये ४ बत्ती वाला मिट्टी का दीपक घर के मुख्य द्वार पर रखें।
यह भी पढ़े :
१. धनतेरस२. नरक चतुर्दर्शी कथा
२. दिवाली
३. गोबर्धन पूजा
४. भाईदूज
Comments
Post a Comment