2018 Narak Chaturdashi- नरक चतुर्दशी or छोटी दीपावली or छोटी दिवाली Muhurt and Puja Timing

०६ अक्टूबर २०१८ नरक चतुर्दर्शी 


क्या है नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली मुहूर्त -

अभ्यंग स्नान एवं दीप दान मुहूर्त


चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ 5 नवम्बर 2018 को 23:46  बजे

चतुर्दशी तिथि समाप्त  6 नवम्बर 2019 को 22:27 बजे

स्नान मुहूर्त सुबह 4:55 से 6:36  तक  (अवधि १ घण्टा ४२ मिनट)

दीप दान के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त 18:02 से 19:11 बजे तक रहेगा। 

यम दीपदान के लिये ४ बत्ती वाला मिट्टी का दीपक घर के मुख्य द्वार पर रखें। 


नरक चतुर्दशी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को कहा जाता है। नरक चतुर्दशी को 'छोटी दीपावली' भी कहते हैं। इसके अतिरिक्त इस चतुर्दशी को 'नरक चौदस', 'रूप चौदस', 'रूप चतुर्दशी', 'नर्क चतुर्दशी' या 'नरका पूजा' के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह माना जाता है कि कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा का विधान है। नरक चतुर्दशी के दिन संध्या के बाद दीपक प्रज्जवलित किए जाते हैं। इस चतुर्दशी का पूजन कर अकाल मृत्यु से मुक्ति तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए यमराज जी की पूजा व उपासना की जाती है।

यह भी पढ़े :

१. धनतेरस 
२. नरक चतुर्दर्शी कथा 
२. दिवाली 
३. गोबर्धन पूजा 
४. भाईदूज 




Comments