Diwali 2018: Dates, Lakshmi Puja Muhurat timing दिवाली पूजा मुहूर्त 2018

Image Credit : neetasinghal.com


2018 - दिवाली पूजा मुहूर्त (Diwali Puja Muhurt Date and Timing)

Date : 7th of November, 2018
दिनांक ७ नवंबर २०१८ 

Puja Muhurt - 5:57 PM to 7:53 PM 
पूजा मुहूर्त सायं ५:५७ से ७:५३ तक है 

दिवाली (दीपावली) हिंदु लोगों का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन माता महालक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा की जाती है। दिवाली कार्तिक मास के कृष्णपक्ष के अमावश्या तिथि को मनाई जाती है। दिवाली का पर्व मुख्यतः ५ दिन तक मनाया जाता है। ये पांच दिन कुछ इसप्रकार है। धनतेरस , छोटी दिवाली (नरक चतुर्दर्शी ) , बड़ी दिवाली  (दिवाली) , गोबर्धन पूजा एवं भाईदूज। 

दिवाली का पर्व सफाई एवं रौशनी का प्रतिक माना जाता है। इसदिन घरों, मंदिरों, तालाबों, कुवां एवं सभी पवित्र स्थलों पे मिट्टी के दिये में घी या तेल का दीपक जलाया जाता है। 

हमारे पुराणों के अनुसार जब हमारे प्रभु मर्यादा पुरषोतम श्री राम जी लंका पे विजय पाकर अपने नगर श्री योध्या जी में पधारे तो प्रभु के आने के ख़ुशी में आयोध्या नगरी को  दीपक से सजाया गया था। तब से हर साल इस दिन को दिवाली रूप में मनाया जाता है तथा हर घर, नगर, एवं पवित्र स्थलों पर दीपक जलाकर उन्हें सुशोभित किया  जाता है। 

माता लक्ष्मी का निवास स्थान  उसी घर में होता है जिस घर में साफ - सफाई एवं अच्छे आचार - बिचार वाले लोग रहते है। 


Comments

  1. After reading this article, I came to know the Lakshmi puja in detail and specially Kshama Prarthna. Really nice and Keep posting these type of information

    ReplyDelete

Post a Comment