तुलसी विवाह 2018 - Tulsi Vivah Dates, Schedule and Timing - 2018, Tulsi Vivah is on 19th November 2018
![]() |
तुलसी विवाह |
तुलसी विवाह -
दिनांक 19 नवंबर 2018 (20th of November 2018)
तुलसी विवाह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महरानी तुलसी जी का विवाह भगवान विष्णु के विग्रह शालिग्राम से किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो मनुष्य श्री तुलसी महरानी का विवाह श्री हरि के विग्रह शालिग्राम से कराता है उसे कन्यादान से कईगुना अधिक फल मिलता है तथा माता तुलसी एवं भगवान श्री हरी की बहुत कृपा होती है तथा अंतकाल में मनुष्य श्री वैकुण्ठ धाम को प्राप्त करता है।
तुलसी महरानी का विवाह में वो सारे अनुष्ठान किये जाते है जो एक कन्यादान के समय होता है। श्री शालिग्राम जी एवं महरानी तुलसी जी का विवाह भगवान श्री हरि एवं माता महालक्ष्मी का प्रतीकात्मक विवाह माना जाता है।
यह भी पढ़े : जय जय तुलसी माता ...
बहुत विद्वानों का ये मत है की जिन दम्पति की कोई संतान नहीं वो जीवन में तुलसी जी का पावन विवाह श्री शालिग्राम जी के साथ अवश्य करायें।
बहुत विद्वानों का ये मत है की जिन दम्पति की कोई संतान नहीं वो जीवन में तुलसी जी का पावन विवाह श्री शालिग्राम जी के साथ अवश्य करायें।
Comments
Post a Comment