देव प्रबोधनी एकादशी 2018 ब्रत एवं पारण समय
एकादशी ब्रत - 19 November 2018एकादशी पारण समय - 20 November 2018 को सुबह 6:48 से 8:58 तक है।
देव प्रबोधनी एकादशी का ब्रत हर साल कार्तिक मास के शुक्लपक्ष के एकादशी तिथि को मनाया जाता है। यह एकादशी इस साल 2018 में, दिनांक 19 November को है।
एकादशी तिथि दिनांक 18 November, 2018 को दोपहर 1:34 से 19 नवंबर 2018 को दोपहर 2:30 तक है।
क्या करे :
एकादशी के दिन प्रातः स्नान अदि कर के भगवान विष्णु की पूजा एवं एकादशी ब्रत का संकल्प लिया जाता है फिर माता लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु की बिधि बिधान से पूजा किया जाता है।
सर्वप्रथम श्री हरी हो पंचामृत से स्नान कराकर बस्त्र एवं आभूषण पहनाये। फिर माता लक्ष्मि एवं भगवान को पुष्प, इत्र , नैवेद्य अर्पित करे। फिर उन्हें धुप, दीपक और गंध दिखाएं। फिर श्री लक्ष्मीनारायण की आरती करे। एकादशी माता का भी आरती करें।
एकादशी के दिन भगवान के प्रमुख मंत्रो का जप करना चाहिए
१. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
२. विष्णु सहस्त्रनाम
वैसे तो आप श्रीहरि के किसी भी रूप का ध्यान कर उनका मंत्र का जप कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : तुलसी विवाह
प्रेम से बोलिये श्री एकादशी महरानी की जय
Comments
Post a Comment