Shri Shyam Kund Radha kund Govardhan mathura श्री श्याम कुंड, Radha Kund Govardhan, Mathura Uttar Pradesh

Shri Shyam Kund
Shri Shyam Kund


श्री श्याम कुंड, Radha Kund  Govardhan, Mathura Uttar Pradesh  में स्थित है। श्री श्याम कुंड एंड श्री राधा कुंड दोनों पास में ही स्थित है। 

श्याम कुंड का इतिहास (History  of  Shyam  Kund)

द्वापर युग में भगवान श्री कृष्णा जी ने अरिष्टासुर  नामक राक्षस का वध किया था अरिष्टासुर बछड़े का रूप धार के भगवन श्री कृष्णा जी से युद्ध किया था। चुकी अरिष्टासुर बछड़े का रूप धारण किया था और भगवान ने उसे मारा था।  गोवंश की हत्या रूपी पाप से बचने के लिए प्रभु ने अपने बासुरी से एक तलाब खोदा और उसमे सारे पवित्र नदियों का आवाहन कर के जल भर दिया और भगवन ने उस तालाब में स्नान किया।  उसी तालाब को स्याम कुंड के नाम से जाना जाता है। श्याम कुंड और राधा कुंड दोनों Govrdhan  (श्री गिरिराज जी) की बड़ी एवं छोटी दोनों परिक्रमा में आते है।  श्री राधा कुंड एवं श्री श्याम कुंड का दर्शन और आचमन से मनुष्य को सरे पापो से मुक्ति मिलती है। आप को भी कभी मौका मिले गतो दर्सन के लिए जरूर पधारें एवं पुण्य का लभ उठाये। 



Comments