![]() |
।।अहोई अष्टमी के पवन अवसर पर राधा कुंड में स्नान 2018।। |
अहोई अष्टमी का व्रत साल 2018 में 31 अक्टूबर को है। अहोई अष्टमी व्रत का बहुत महत्व है। इस व्रत में स्याहु माता की उपासना की जाती है। यह माता संतान का सुख देने वाली है। इसलिए बात जब संतान के भले के लिए आराधना की आती है तो स्याहु माता का व्रत सबसे पहले किया जाता है। अहोई अष्टमी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।
Read Also: In English
इस दिन माताएं अपनी संतानों की दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए स्याहु माता का व्रत करती है। और उनसे अपनी संतान के कल्याण की प्रार्थना करती है। इस दिन माताओं को अपनी संतान के लिए अवश्य ही व्रत करना चाहिए। इस व्रत में तारों को अर्घ्य देकर पूजा सम्पन्न मानी जाती है।
राधा कुंड स्नान मुहूर्त : ३१ अक्टूबर २३:३६ से १ नवम्बर २४:२९ तक है।
अहोई अष्टमी के दिन राधाकुंड के परम पवित्र जल में स्नान करने के लिए बहुत दूर दूर से श्रद्धालु आते है। इस दिन पति और पत्नी दोनों संतान प्राप्ति के लिए राधा कुंड में स्नान करते है और श्री राधा रानी और श्री ठाकुर जी की आशीर्वाद प्राप्त करते है।
अहोई अष्टमी के बारे में एक प्राचीन कथा कुछ इस प्रकार है
एक साहूकार के 7 बेटे और एक बेटी थी। साहुकार ने सभी की शादी कर दी। अब उसके घर में सात बेटों के साथ सातबहुंएं भी थीं। साहुकार की बेटी दिवाली पर अपने ससुराल से मायके आई। दिवाली पर घर को लीपना था, इसलिए सारी बहुएं जंगल से मिट्टी लेने गईं। भाभियों के साथ साहुकार की बेटी भी गई।
साहूकार की बेटी जहां से मिट्टी ले रही थी, उस स्थान पर स्याहु (साही) अपने सात बेटों से साथ रहती थी। मिट्टी लेते में बेटी की खुरपी के चोट से स्याहु का एक बच्चा मर गया। इस पर क्रोधित होकर स्याहु ने कहा कि मैं तुम्हारी कोख बांधूंगी।
स्याहु के वचन सुनकर साहूकार की बेटी अपनी सातों भाभियों से एक-एक कर विनती करती हैं कि वह उसके बदले अपनी कोख बंधवा लें। सबसे छोटी भाभी ननद मान जाती है। फिर छोटी भाभी के जो भी बच्चे होते हैं, वे सात दिन बाद मर जाते हैं।
जब उसने निराश हो पण्डित जी से उपाय पूछा तो उन्होंने बताया पंडित ने सुरही गाय की सेवा करने की सलाह दी। ननद ने ऐसा ही किया। गाय की खूब सेवा की। सुरही गाय ने प्रसन्न हो उनसे वर मांगने को कहा। तब ननद बोली कि मेरे बच्चे नहीं होते है क्योकि स्याहु माता के श्राप से मेरी कोख बंधित है। आप मुझ पर कृपा करें जिससे मुझे संतान सुख मिले।
गाय माता ननद को स्याहु माता के पास लेकर गई। वहां रहकर वो स्याहु माता की पूजा कर उनसे आशिर्वाद रूप में संतान का सुख मांगती है। माता उसे वरदान देती है कि तेरे सारे बच्चे तुझे वापस मिल जाएंगे।
अहोई का अर्थ एक यह भी होता है 'अनहोनी को होनी बनाना।' जैसे साहूकार की छोटी बहू ने कर दिखाया था। जिस तरह अहोई माता ने उस साहूकार की बहु की कोख को खोल दिया, उसी प्रकार इस व्रत को करने वाली सभी नारियों की अभिलाषा पूर्ण करें।
अहोई अष्टमी शुभ मुहूर्त:
पूजा समय 31 अक्तूबर 2018 बुधवार - सांय 05:45 से 07:02 तक
तारों के दिखने का समय 31 अक्तूबर 2018 बुधवार - 06:12 बजे
Comments
Post a Comment