श्री झारखंडेय बाबा मंदिर Shri Jharkhandey Baba Temple Salarpur Ghazipur UP 233231

श्री झारखंडेय बाबा मंदिर, सलारपुर  
श्री झारखंडेय बाबा का मंदिर, ग्राम सलारपुर (अजईपुर), जिला - गाज़ीपुर, उप्र में गाज़ीपुर - बलिआ राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में स्थित है।  यह एक शिव जी का मंदिर है जो की झारखंडेय बाब का मंदिर के नाम से प्रशिद्ध है।  यहाँ पे पहले एक छोटा सा शिव जी का मंदिर था। बाद में गाँव के लगों ने मिल कर सं २००९-२०१० में एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया और इस मंदिर में शिव जी का मूल शिवलिंग स्थापित किया गया। झारखंडेय बाबा के मंदिर के प्रांगढ़ में श्री नंदी जी विराजमान है। इस मंदिर में श्री गौरी गणेश जी की भी मूर्ति स्थापित है। 

इस मंदिर में प्रत्येक दिन संध्या आरती साम के ६:०० बजे होती है फिर प्रशाद वितरण होता है। इस मंदिर में प्रत्येक सोमवार को सायं ६:३० बजे से रात्रि के ८:३० तक बहुत ही धूम-धाम से कीर्तन का आयोजन होता है जिसमे गावं के सभी लोग हिस्सा लेते है।

। झारखंडेय बाबा आरती । 


जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा
ॐ जय शिव ओंकारा

एकानन चतुरानन पंचानन राजे
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे
ॐ जय शिव ओंकारा

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे
ॐ जय शिव ओंकारा

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी
चन्दन मृगमन चंदा भोले शुभ कारी 
ॐ जय शिव ओंकारा

श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे 
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे 
ॐ जय शिव ओंकारा

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी 
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी
ॐ जय शिव ओंकारा

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका 
प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका 
ॐ जय शिव ओंकारा

त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा  


।। प्रेम से बोलिये श्री झारखंडेय शिव जी की जय ।। 

। ॐ नमः शिवाय । 
इस मंदिर के बारे में आप के पास कुछ और जानकारी है तो साझा करे फेसबुक पेज पर  या संपर्क करे श्री छोटू तिवारी, सलारपुर से। 


यह भी पढ़े :



कैसे पहुंचे : 




Comments