![]() |
श्री झारखंडेय बाबा मंदिर, सलारपुर |
इस मंदिर में प्रत्येक दिन संध्या आरती साम के ६:०० बजे होती है फिर प्रशाद वितरण होता है। इस मंदिर में प्रत्येक सोमवार को सायं ६:३० बजे से रात्रि के ८:३० तक बहुत ही धूम-धाम से कीर्तन का आयोजन होता है जिसमे गावं के सभी लोग हिस्सा लेते है।
।। झारखंडेय बाबा आरती ।।
जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा
ॐ जय शिव ओंकारा
एकानन चतुरानन पंचानन राजे
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे
ॐ जय शिव ओंकारा
दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे
ॐ जय शिव ओंकारा
अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी
चन्दन मृगमन चंदा भोले शुभ कारी
ॐ जय शिव ओंकारा
श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे
ॐ जय शिव ओंकारा
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी
ॐ जय शिव ओंकारा
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका
प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका
ॐ जय शिव ओंकारा
त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
।। प्रेम से बोलिये श्री झारखंडेय शिव जी की जय ।।
।। ॐ नमः शिवाय ।।
इस मंदिर के बारे में आप के पास कुछ और जानकारी है तो साझा करे फेसबुक पेज पर या संपर्क करे श्री छोटू तिवारी, सलारपुर से।
यह भी पढ़े :
कैसे पहुंचे :
Comments
Post a Comment